रामगढ़ चौक. प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी के डुमराही घाट पर रविवार को दो पक्षों में बोरिंग टूटने जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिस दौरान एक पक्ष के युवक के द्वारा एक पिस्टल निकाले जाने पर वहां पर मौजूद लोगों ने उसे जब पकड़ना चाहा तो युवक फायरिंग करते हुए भागने लगा. इसी क्रम में उसके पास मौजूद पिस्टल गिर गया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. जिसे लेकर शरमा गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने तेतरहाट थाना में आवेदन देकर कहा है कि शनिवार की रात नौ बजे रात में जब वे अपने खेत बारी को लेकर पटवन करने गये तो देखा किया रमन सिंह का बोरिंग टूटा था और बोरिंग के बगल से ट्रैक्टर जा रहा था, जिसे रोकने के लिए जोर से चिल्लाया उसी क्रम में झिनौरा निवासी बहादुर यादव के पुत्र विकास कुमार तथा दो तीन अज्ञात व्यक्ति उनके सामने तेजी से आया और विकास ने उन पर रिवाल्वर तान दिया. उसके साथ ही दो-तीन अज्ञात व्यक्ति में से एक ने फायर कर दिया. जो उनके कान के नीचे से निकल गया. गोली की आवाज सुनकर मेरे साथी दौड़कर पहुंचे तो दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा तो विकास भागने लगा. भागने के क्रम में उसके हाथ से रिवाल्वर झाड़ी में गिर गया तथा विकास का साथी फायर करते हुए भाग गया. जिसके बाद तेतरहाट थाना की सूचना दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच झाड़ी से रिवाल्वर बरामद किया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि एक पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है