नप सूर्यगढ़ा साधारण बोर्ड की बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा
नगर परिषद कार्यालय सूर्यगढ़ा में सोमवार को मुख्य पार्षद रूपम देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें योजनाओं पर चर्चा की गयी.
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद कार्यालय सूर्यगढ़ा में सोमवार को मुख्य पार्षद रूपम देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें योजनाओं पर चर्चा की गयी. वार्ड पार्षदों से नयी योजनाओं की सूची ली गयी. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों द्वारा कुल 262 योजनाओं की सूची जमा की गयी. वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद ने सूर्यगढ़ा बाजार में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय एवं यूरिनल निर्माण तथा प्याऊ की व्यवस्था किये जाने की मांग की. बैठक में होल्डिंग टैक्स संग्रहण पर विचार किया गया. अमित पटेल सहित कुछ वार्ड पार्षदों का कहना ताकि वर्ष 2025-26 से होल्डिंग टैक्स संग्रहण किया जाय. कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आउटसोर्स एजेंसी का सफाई कार्य अवधि समाप्त हो गया है. वार्ड पार्षदों से कार्य अवधि विस्तार अथवा पुनः निविदा प्रकाशन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद अमित पटेल सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने कहा कि सफाई कार्य के लिए पुनः निविदा प्रकाशन किया जाय, क्योंकि निवर्तमान सफाई कार्य एजेंसी पूर्व से ही ब्लैक लिस्टेड है. उक्त एजेंसी को किस तरह कार्य की जिम्मेदारी दी गयी यह जांच का विषय है. इसे लेकर डीएम को आवेदन भी दिया गया था. नगर परिषद क्षेत्र में नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर विचार किया गया. नगर परिषद सूर्यगढ़ा कार्यालय में सभा कक्ष निर्माण, जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत कार्य करने पर विचार, जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रॉली, फॉगिंग मशीन, पानी का टैंकर आदि की खरीद पर चर्चा हुई. सूर्यगढ़ा बाजार में चार जगहों स्थायी प्याऊ की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य पार्षद रूपम देवी के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, उपसभापति बालेश्वर सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी, कन्या अभियंता अमित कुमार, प्रधान सहायक प्रिंस कुमार, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, अमित पटेल, मोहित कुमार, रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है