एक माह में प्लेटफार्म निर्माण कार्य हो जायेगा पूरा
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम पहुंचे किऊल स्टेशन, अधिकारियों से ली जानकारी
लखीसराय. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश अधिकारियों की टीम के साथ गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से झाझा होते हुए किऊल रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्लेटफॉर्म तीन पर उनकी स्पेशल ट्रेन आकर रुकी. आधे घंटे के इंतजार के बाद जीएम अपने सैलून से नीचे उतरे व अधिकारियों से बातचीत की. सबसे पहले गैंगमेठ से उनकी कार्य प्रणाली को लेकर जानकारी ली. महाप्रबंधक ने गैंगमेठ से गुरुवार को उनके द्वारा किये कार्य की जानकारी ली एवं उनसे पूछा गया कि उनके साथ कार्य करने में कितने गैंगमेन मौजूद थे. गैंगमेठ से उनकी कार्यपुस्तिका मांगी गयी एवं कार्यपुस्तिका का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान एडीआरएम आधार राज ने कार्य पुस्तिका का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी समस्या भी सुनी. महाप्रबंधक ने सहायक प्रभाग अभियंता से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में प्रभाग अभियंता के लिए रेलवे ने नये नियम लागू कर नयी सुविधा दी है. उनके द्वारा पूछा गया कि यह सुविधा अभी तक उन्हें उपलब्ध हुई है या नहीं. इस पर एईएन ने सुविधा उपलब्ध होने की बात कही. इसके अलावा लखीसराय एवं किऊल में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए हो रहे निर्माण कार्य में किसी तरह की तकनीकी समस्या के बारे में पूछा गया. इस पर सभी ने कहा कि निर्माण कार्य चल रहा है. जीएम ने प्लेटफार्म के निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जायेगा. इसकी भी जानकारी ली. इस पर आइओडब्ल्यू रंजन कुमार ने कहा कि एक माह में प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऊपरी पैदल पुल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. नये प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आवागमन का ट्रायल किया जा चुका है.
जीएम ने मनकट्ठा-कुरौता पतनेर सरफेस ट्रायंगल का किया निरीक्षण:
जीएम ने अशोक धाम हॉल्ट के समीप पहुंच कर मनकट्ठा-कुरौता पतनेर सरफेस ट्रायंगल का निरीक्षण किया. इस दौरान दानापुर डिवीजन के निर्माण कार्य विभाग की टीम के द्वारा नक्शा के अनुसार चल रहे कार्य की समीक्षा. मनकट्ठा-कुरौता पतनेर सरफेस ट्रायंगल निर्माण कार्य पर उन्होंने संतुष्टि जतायी व निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही.साढ़े 11 बजे के बदले दो बजे दोपहर को पहुंचे जीएम:
जीएम के आगमन की सूचना किऊल रेल प्रशासन को पूर्व में ही दी गयी थी. इसके अनुसार जीएम को साढ़े ग्यारह बजे किऊल पहुंचना था. किऊल रेल प्रशासन महाप्रबंधक के आने का इंतजार करता रहा. उनकी स्पेशल ट्रेन दो बजे के बाद किऊल रेलवे स्टेशन पहुंची. भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप के कारण किऊल रेल प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. डीआरएम के पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार लखीसराय स्टेशन का निरीक्षण करना था, लेकिन विलंब होने के कारण लखीसराय स्टेशन का निरीक्षण को कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद अशोक धाम हाल्ट पर रुक कर निरीक्षण किया गया. इस दौरान कड़ी धूप एवं उमस भरी गर्मी होने के कारण दो आरपीएफ कर्मी एवं एक रेलकर्मी बेहोश भी हो गये, जिन्हें जीएम के स्पेशल ट्रेन के सैलून में लाकर होश में लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है