15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय को मिला प्रथम स्थान

लखीसराय का प्रतिनिधित्व करने वाले प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं की टीम को सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया.

बड़हिया. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तर पर आयोजित विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करने वाले प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं की टीम को सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया. मौके पर बीईओ विनोद कुमार साह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. डीईओ ने कहा कि वे लोग देश के भविष्य हैं. यह बड़हिया प्रखंड के साथ-साथ लखीसराय के लिए भी गौरव का क्षण है. बता दें कि शनिवार को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सभी नौ प्रमंडलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. अब यह प्रतिभागियों का दल आगामी 30 सितंबर को बीआईटीएम कोलकाता में आयोजित ईस्ट जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतिभागी टीम में अंकित कुमार, निखिल कुमार, मो. छोटू, मो. आदिल हुसैन, जैस्मिन खातून, आफसा परवीन, नंदनी कुमारी व गुड़िया कुमारी शामिल थी. वहीं विद्यालय के संगीत शिक्षक नरेश कुमार को बेस्ट निर्देशक एवं आदिल हुसैन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन कुमार एवं संचालन गोपाल कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक ताराचंद किशोर, कुमार सौरव, शशिकला, डॉ किरण कुमारी, संजू कुमारी, प्रेम कुमार, शिवनारायण सिंह, मायानंद चौधरी, रामललित विद्यार्थी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें