Loading election data...

अशोक धाम कुरौता सरफेस ट्रायंगल का पीएम ने ऑनलाइन किया उदघाटन

दानापुर रेल डिवीजन के मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच अशोक धाम कुरौता सरफेस ट्रायगंल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को ऑनलाइन उदघाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:26 PM
an image

लखीसराय. दानापुर रेल डिवीजन के मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच अशोक धाम कुरौता सरफेस ट्रायगंल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को ऑनलाइन उदघाटन किया गया. अशोक धाम हॉल्ट पर पीएम अपने उद्घाटन समारोह में रेल में किये गये कार्य के बारे में सरकार की उपलब्धियां गिनायी. वहीं अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय समेत अन्य स्टेशन पर हो रही कार्य के बारे में भी चर्चा की. प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेल के कुल 12 हजार करोड़ की लागत से रेल योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिप सदस्य अमित कुमार उर्फ चिक्कू, जिप सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार बीजेपी के जिला मंत्री हिमांशु पटेल, दानापुर डिवीजन के रेल अधिकारी राहुल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, टीआइ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान कुशल कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय गीत संगीत प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version