Loading election data...

पीएम के कार्यक्रम से अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के बीच जायेगा नया संदेश: डिप्टी सीएम

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:33 PM

लखीसराय. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी प्रधान कार्यालय में आयोजित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जमुई में प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर लखीसराय पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं जिला संगठन प्रभारी विनोद मंडल व कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव सहित तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. वहीं बक्सर सांसद सह आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद जमींदारी के युवराज से आप क्या अपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा ये लोग परिवारवाद के जमींदारी से सिंहासन प्राप्त करने वाले लोग हैं. वहीं आगामी 15 नवंबर को जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जयंती पर आयोजित जमुई की धरती पर यह कार्यक्रम देशभर के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिए एक संदेश देने का कार्य करेगा. भाजपा ने देश को राष्ट्रपति ही नहीं कई राज्यों में मुख्यमंत्री देने का कार्य किया है. अंतिम पंक्ति में बैठे मां भारती के संतानों को आगे बढ़ाने में भाजपा की दिन का एक बड़ा संदेश पूरे धरती को जायेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान संकल्प लिया जायेगा. विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने को लेकर संकल्प को एनडीए के हर कार्यकर्ता स्वीकार व साकार करने का कार्य करेगा. आज एनडीए गठबंधन को साथ लेकर प्रधानमंत्री जिस नयी विचारधारा मिशन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, उसका संदेश जमुई की धरती से पूरे देश में जायेगा. इसके लिए कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. बिहार से शंखनाद और सबकी भागीदारी की व्यवस्था को लेकर सभी जिलों में बैठक की जा रही है. प्रधानमंत्री इस दिन आदिवासी समुदाय के लोगों को बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, विकास आनंद, विनय कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version