पीओ ने किया मनरेगा कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक

मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रजनीश कुमार मनरेगा कर्मियों के साथ मनरेगा में किये गये कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:01 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रजनीश कुमार मनरेगा कर्मियों के साथ मनरेगा में किये गये कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में सभी मनरेगा कर्मी को स्पष्ट रूप से पीओ रजनीश कुमार के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 88 यूनिट पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अभी तक हम लोग 46 यूनिट पर कार्य कर चुके हैं. जिसमें जल प्रबंधन की व्यवस्था बाकी है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा. बाकी के बचे 42 यूनिट पौधरोपण का कार्य भी जल्द से जल्द संबंधित सभी ग्राम पंचायत में प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ बिहार सरकार के लाभकारी योजना प्रत्येक पंचायत में दो-दो सोख्ता का निर्माण किया जाना है. जिसमें अभी तक मात्र चार पंचायत बिल्लो, भंवरिया, शरमा, औरे पंचायत में एक-एक सोखता निर्माण करवाया गया है. बाकी बचे चार पंचायत में भी निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया. बैठक में लेखपाल मनीष कुमार की उपस्थिति में मनरेगा कर्मी पंचायत तकनीकी सहायक राजेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक सुशील सोरेन, सुभाष कुमार, शशिकांत कुमार, मोहम्मद मुमताज अंसारी, पंकज कुमार, शशि भूषण कुमार, सुनील विश्वकर्मा, कल्पना कुमारी के साथ साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version