नशे की हालत में व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अलीनगर गांव से इसी गांव के रहने वाले भूरो राम उर्फ ढोढो राम के पुत्र मनीष राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:01 PM

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने अलीनगर गांव से इसी गांव के रहने वाले भूरो राम उर्फ ढोढो राम के पुत्र मनीष राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. शराबी अलीनगर गांव में पेट्रोल पंप के पीछे नशे की हालत में हो हंगामा कर रहा था. सूचना के आधार पर एसआई निशा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल से शराबी को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 18/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को शराबी को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया.

देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई कुंदन कुमार ने 25 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि गुलनी गांव निवासी जोखन पासवान के पुत्र तस्कर उदय पासवान को 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत विभिन्न दो गांव से थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि नंदनामा गांव निवासी गरीब मंडल के पुत्र वारंटी अशोक मंडल उर्फ अशिया एवं एनबीडब्ल्यू वारंटी चंपानगर गांव निवासी स्व जगदीश मांझी के पुत्र देवी मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version