फायरिंग मामले के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व नित्यानंद यादव के पुत्र आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:55 PM
an image

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व नित्यानंद यादव के पुत्र आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को आरोपी पिंटू यादव ने सूर्यपुरा चुहरमल बाबा स्थान के समीप जान मारने की नीयत से एक व्यक्ति पर गोली चलायी थी. उस व्यक्ति ने नदी में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी. मामले को लेकर जकरपुरा निवासी सागर सहनी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 454/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है.

दो वारंटी भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व भारत झा दो पुत्र हरिवंश झा एवं रवींद्र झा को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ वर्ष 2002 के पुराने मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है. शनिवार की रात अरमा गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

पुलिस के हत्थे चढ़ा मारपीट मामले का फरार आरोपी

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के दियारा पिपरिया गांव से पुलिस ने मारपीट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले बूंदी यादव के पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि चार सितंबर 2020 को दियारा पिपरिया गांव में बूंदी यादव के पुत्र रामविलास यादव को पारिवारिक विवाद के कारण उनके सहोदर भाइयों ने पिस्तौल, भाला आदि से लैस होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामले में रामविलास यादव के द्वारा कांड संख्या 71/20 के तहत मारपीट एवं हत्या का प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में संजय यादव सहित चार लोग नामजद हैं. आरोपी फरार चल रहा था, जिसे चार साल के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version