फरार शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

श्री किशुन कोरासी गांव के पुना कोड़ा के पुत्र फरार शराब तस्कर शैलेंद्र कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:02 PM

सूर्यगढा. कजरा थाना की पुलिस ने सूर्यगढ़ा-कजरा मुख्य पथ पर अरमा गांव केलाय पुल के समीप से श्री किशुन कोरासी गांव के पुना कोड़ा के पुत्र फरार शराब तस्कर शैलेंद्र कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 6 फरवरी 2021 को माधोपुर मुसहरी के समीप से पुलिस ने बोड़ा में बंद 150 लीटर शराब जब्त की थी. तब अज्ञात शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उक्त मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 10/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. शैलेंद्र कोड़ा मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है, जो तब से फरार चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया.

नशे की हालत में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव से नशे की हालत में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के टाल वंशीपुर गांव के रहने वाले प्रभु महतो के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. जो नशे की हालत में हो हंगामा करता पाया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी के लिखित बयान पर माणकपुर थाना में कांड संख्या 140/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को शराबी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

पुलिस ने दो लाल वारंटियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत गरसंडा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दो लाल वारंटी को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गरसंडा गांव निवासी जगदीश साव के पुत्र अनूप साव एवं अनूप साव की पत्नी कुसमा देवी उर्फ कुसुम देवी लाल वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक व उपचालक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में दुरडीह नहर के निकट से दिवा गस्ती के दौरान एएसआई पंकज कुमार ने एक अवैध बालू में महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया एवं चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि अवैध बालू में ट्रैक्टर के चालक व उपचालक की गिरफ्तारी हुई, जिसकी पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी स्व रामोतार पासवान के पुत्र उत्तम कुमार एवं पिंटू पासवान के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई, जिला खनन निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज कराया गया एवं दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version