पुलिस ने आठ शराबी व तस्कर को किया गिरफ्तार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार देर रात से बुधवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान देसी शराब भी बरामद की है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के गोहरी गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र आलोक कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी एवं सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि जलप्पा स्थान से ही चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी राजकुमार राम के पुत्र सूरज कुमार, केदार राम के पुत्र मोहन कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी रेलवे गुमटी के निकट से नवाबगंज गांव निवासी भाषो साव के पुत्र कुंदन कुमार, शंभू दास के पुत्र बादल कुमार, मटुकी दास के पुत्र राकेश कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ मोड़ से शिवसोना गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार, सिलवे गांव निवासी बद्री यादव के पुत्र जुगेंद्र यादव एवं हरेवा गांव निवासी गुलेश्वर महतो के पुत्र प्रवीण कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिये भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है