9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने खांड़पर गांव से मारपीट के मामले में इसी गांव के रहने वाले स्व दिनेश तांती के पुत्र अनिल तांती तथा अनिल तांती के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाने की पुलिस ने खांड़पर गांव से मारपीट के मामले में इसी गांव के रहने वाले स्व दिनेश तांती के पुत्र अनिल तांती तथा अनिल तांती के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद के कारण अनिल तांती एवं उसके परिजनों द्वारा अपने भाई सुनील गुप्ता के साथ मारपीट की गयी थी, घटना 26 जून 2024 की है. मामले को लेकर स्व दिनेश तांती के पुत्र सुनील गुप्ता के द्वारा माणिकपुर थाना में कांड संख्या 62/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग नामजद हैं. रविवार को आरोपी पिता-पुत्र को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार

बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में जैतपुर से मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत भेजा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि जैतपुर निवासी सुबोध सिंह जैतपुर के ही धीरज सिंह के साथ मारपीट की था. जिसमें धीरज सिंह के द्वारा बड़हिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में सुबोध सिंह फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें