पुलिस ने चार शराबियों को किया गिरफ्तार
छापेमारी की कार्रवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बुधवार को चार शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बुधवार को चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दूसरी बार शराब पीने का दो आरोपी शामिल हैं. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे गुमटी के निकट से कुंदन कुमार, मुंगेर जिला के तारापुर गांव निवासी बादल कुमार, अरुण कुमार वर्मा एवं उपेंद्र राम को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अरुण कुमार वर्मा व उपेंद्र राम को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना की पुलिस ने खांड़पर गांव से दो लीटर देसी शराब के साथ किसी गांव के रहने वाले कारे महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो उर्फ घोल्टन महतो को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर माणिकपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.शराब के नशे में हंगामा करते युवक गिरफ्तार
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव के मुख्य सड़क पर नशे के हालात में हल्ला हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक कि पहचान सिरखिंडी गांव निवासी जयप्रकाश राम के 24 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पुलिस सड़क पर गश्ती कर रही थी, इसी क्रम में गश्ती दल ने देखा कि एक युवक हंगामा कर रहा है. पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध निकल रही थी. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है