विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है.
सूर्यगढ़ा में दो, माणिकपुर में एक व पिपरिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी
सूर्यगढ़ा. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा लक्ष्मीपुर गांव से फायरिंग करने के मामले में इसी गांव के रहने वाले देवन यादव के पुत्र जीवन यादव को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 314/24 के तहत एक मामला दर्ज है. जिसमें जीवन यादव एवं उसके पिता देवन यादव पर पिस्तौल से फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है, आरोपी फरार चल रहा था.इधर, अमरपुर गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले स्व. राजेंद्र सिंह के पुत्र वारंटी कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट के पुराने मामले में कारू सिंह के थाना में प्राथमिकी दर्ज है. उक्त मामले में कोर्ट द्वारा इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इधर, खांड़पर गांव से माणिकपुर थाना की पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले स्व वीरेंद्र महतो के पुत्र वारंटी गजेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया की गजेंद्र महतो के खिलाफ महिला थाना लखीसराय के एक मामले में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है. वहीं पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से स्थानीय पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले जनार्दन यादव के पुत्र वारंटी रामाधार यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के एक मामले में रामाधार यादव के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है