19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चार तस्कों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के साथ चार तस्कों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीसराय. जिला उत्पाद विभाग की पुलिस पुलिस ने साढ़े 22 लीटर विदेसी शराब तथा 30 लीटर महुआ शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके अलावे एक जगह से 45 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त की, जबकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. उत्पाद अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के चरवा थाना क्षेत्र के जानकीपुर मजरा पहाड़पुर निवासी भगवत प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र रोहित कुमार विश्वकर्मा को 11.250 लीटर शराब के साथ तथा किऊल स्टेशन से ही पटना जिला के कदमकुआं थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी सैदपुर बांकीपुर वार्ड नंबर दो गली प्रताप भवन निवासी स्व विनोद कुमार रंजन के पुत्र आशुतोष कुमार रंजन को भी 11.250 लीटर विदेसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र महेंद्र चौधरी को 17 लीटर व उसी मोहल्ले के रामबालक चौधरी की पत्नी कंचन देवी को 13 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के पचबिघी से 45 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को जब्त की गयी. जबकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. जिसे लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी गिरफ्तार लोगों पर मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें