शोभनी गांव से पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
शोभनी गांव से पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सूर्यगढ़ा. पुलिस अवर निरीक्षक रामबाबू राय के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम शोभनी गांव में छापेमारी कर तीन वर्षों से हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शोभनी गांव के सुबोध सिंह के पुत्र हैं. इसी मामले में सुबोध सिंह अभी सलाखों के पीछे हैं. रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि 22 फरवरी 2021 की शाम शोभनी गांव में रंजन सिंह उर्फ रानी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह के फर्द बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 43/21 के तहत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था. एसआई रामबाबू राय ने बताया कि आरोपी कृष्णा कुमार मामले में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा इश्तिहार एवं वारंट जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि कृष्णा के पिता एवं चाचा इसी मामले में अभी जेल में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है