शराबी को किया गिरफ्तार

प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना के एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह ने एक शराबी युवक को रामगढ़ चौक से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:52 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना के एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह ने एक शराबी युवक को रामगढ़ चौक से गिरफ्तार किया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि रामगढ़ चौक निवासी राजो मालाकार के पुत्र विकास मालाकार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया एवं मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अवैध रूप से बालू लोड ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक के निकट से रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने ट्रक गाड़ी संख्या बी 53 जी 9326 पर लोड अवैध उजाला बालू गाड़ी को जब्त किया एवं ड्राइवर खलासी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं जिला खनन विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा अवैध खनन मामले को लेकर मामला रामगढ़ चौक थाना में दर्ज कराया गया. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति में पटना जिला के डुमरा गांव निवासी रुदल महतो के पुत्र कर्मवीर कुमार एवं सातो साव के पुत्र रोशन कुमार तथा नवादा जिला अंतर्गत बारत गांव निवासी सर्वेश सिंह के पुत्र गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version