धनौरी गांव से महुआ शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक सूचना प्राप्त हुई थी कि पंकज मांझी अपने घर में शराब रखकर बेचता है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 28, 2025 6:10 PM

सूर्यगढ़ा. एसआई खुर्शीद आलम के नेतृत्व में स्थानीय थाना क्षेत्र के धनौरी गांव से आठ लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले तेतर मांझी के पुत्र शराब तस्कर पंकज मांझी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 80/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक सूचना प्राप्त हुई थी कि पंकज मांझी अपने घर में शराब रखकर बेचता है. सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. यहां पंकज मांझी के घर से 250 मिलीलीटर का 32 पाउच महुआ शराब जब्त किया गया. शुक्रवार को शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है