सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने निस्ता गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले कारेलाल यादव के पुत्र एससी-एसटी एक्ट मामले के फरार आरोपित नंदू यादव को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया की निस्ता चौक पर 23 मार्च 2024 को कुछ लोगों ने एकजुट होकर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक निवासी सतीश पासवान के पुत्र बाइक सवार अभय कुमार के साथ मारपीट एवं छिनतई की थी. मामले को लेकर अभय कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 110/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें नंदू यादव सहित 10 लोग को नामजद किया गया था. मामले में आरोपी नंदू यादव फरार चल रहा था. आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है