लक्ष्मीपुर गांव से ट्रैक्टर चालक को नशे की हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:22 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार की अपराह्न कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया. मानिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर गांव के रहने वाले शिवन राम के पुत्र ट्रैक्टर चालक पप्पू राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 158/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस ने मानिकपुर थाना कांड संख्या 37/24 के मामले में ट्रैक्टर को भी जब्त किया है.

40 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना की पुलिस ने मदनपुर गांव से 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ अरमा गांव के रहनेवाले रामविलास बिंद के पुत्र शराब तस्कर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 140/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बुधवार को पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version