लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने पचौता एवं बड़ी दरगाह से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पचौता गांव निवासी भगवत यादव के पुत्र चणकिशोर यादव, शिवबालक यादव के पुत्र नीतीश यादव के साथ बड़ी दरगाह निवासी मो जमाल के पुत्र चामो मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दो वारंटी सहित चार गिरफ्तार
बड़हिया. पुलिस ने विभिन्न मामलों में थाना क्षेत्र से कोर्ट में गवाही नहीं देने व मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि कोर्ट में गवाही नहीं देने पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने पर कल्याणपुर के रामानंद राम एवं शंकर साहनी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में इंदुपुर ताजपुर के राहुल कुमार एवं लड़की भगाने के मामले में खुशहाल टोला के सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.चार वारंटी गिरफ्तार
चानन. किऊल थाना की पुलिस ने रविवार की रात वृंदावन गांव में छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में राजो यादव का पुत्र प्रकाश यादव, इंद्रदेव यादव का पुत्र जितेंद्र यादव, उपेंद्र यादव का पुत्र गौतम यादव तथा बिहारी यादव का पुत्र गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है