पुलिस ने दो आरोपित व शराबी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीन अलग जगह से एक शराबी एवं दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:25 PM

फसल में जहर का छिड़काव करने के आरोप में एक व्यक्ति को कटेहर गांव से किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने तीन अलग जगह से एक शराबी एवं दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पार्वती पेट्रोल पंप के समीप से स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले गुलशन सिंह के पुत्र अभिषेक राज को नशे की हालत में हो हंगामा करते गिरफ्तार किया गया. एसआई रामबाबू राय के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 31/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर एसआई मो. आलम के नेतृत्व में पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले परमेश्वर महतो के पुत्र गोपाल महतो को गिरफ्तार किया है. एसआई मो. आलम ने बताया कि गोपाल महतो के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 343/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के खालिकपुर निवासी असीम कुमार सिन्हा ने गोपाल महतो सहित दो व्यक्ति पर अपने खेत में लगी फसल में जहर छिड़क देने का आरोप लगाया है. आरोपी को मंगलवार की शाम कटेहर गांव से गिरफ्तार किया गया. इधर, रामपुर गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले अनेग सिंह के पुत्र अमर कुमार उर्फ अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि अमर कुमार सहित नौ लोगों के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 03/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें पांच जनवरी 2025 की सुबह आरोपी पक्ष हथियार से लैस होकर गांव के ही एक व्यक्ति के पैर में गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version