सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने बेगूसराय जिले के बलिया से हत्या के मामले में दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने मामले में स्थान गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के दो पुत्रों टिंकू कुमार उर्फ टीपू कुमार तथा पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों भाई बलिया में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक नवंबर 2024 को आदुपुर एवं खेमतरनी स्थान के बीच टाल में लोहे की खंती एवं रड से हमला कर खेमतरनी स्थान गांव के रहने वाले सिंघेश्वर प्रसाद यादव के 40 वर्षीय पुत्र किशन रवि राज की हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के भाई सतीश कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 304/24 के तहत 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों भाइयों को बलिया से हिरासत में लेकर सूर्यगढ़ा थाना लाया गया तथा यहां सत्यापन के उपरांत विधिवत उनकी गिरफ्तारी की गयी.
छेड़खानी का प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को किरणपुर से छेड़खानी का प्राथमिकी अभियुक्त को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि छेड़खानी के मामले में लड़की के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें किरणपुर निवासी प्रकाश तांती के पुत्र रवींद्र कुमार को तथा इसी गांव के गाढ़ो तांती के पुत्र शत्रुध्न तांती को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के विरूद्ध छापेमारी कर मेदनीचौकी पुलिस दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है