पुलिस ने दो तस्कर व तीन शराबियों को किया गिरफ्तार

छापामारी में पुलिस ने दो तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार कर एक बाइक और 18 लीटर देसी शराब जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:04 PM
an image

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक किये गये छापामारी में दो तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार कर एक बाइक और 18 लीटर देसी शराब जब्त की है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर बाइक से देसी शराब ले जा रहे जिले के बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के सिमरातरी कोड़ासी के महेंद्र कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर तनकु कुमार को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गयी है. जबकि चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक से स्व. पंचा मांझी के पुत्र देसी शराब तस्कर पुरन मांझी को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, जिले के किउल थाना क्षेत्र में जलप्पा स्थान के पास से चानन थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी स्व. कैलाश बिंद के पुत्र जितेंद्र कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी के पास से कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी निवासी स्व. गोपी चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी एवं हलसी थाना क्षेत्र के हलसी वार्ड नंबर चार निवासी रामावतार साहू के पुत्र राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. तस्कर एवं शराबी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.

50 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर धराया

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाने की पुलिस ने कोनीपार गांव बैजू सोता मोड़ से 50 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने माणिकपुर गांव के रहने वाले उमेश मंडल के पुत्र शराब तस्कर चंदन कुमार को तथा इसी गांव के विजय पासवान के पुत्र शराब तस्कर अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. माणिकपुर थाना में कांड संख्या 102/24 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया.

देसी शराब के साथ आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

पिपरिया/सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीह पिपरिया गांव में छापेमारी कर दो लीटर देसी शराब के साथ इसी गांव के आधा दर्जन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में डीह पिपरिया निवासी रामबालक राय के पुत्र दीपक कुमार, हरेराम राय के पुत्र गुड्डू कुमार, रघुनंदन यादव के पुत्र प्रकाश यादव, उमेश राय के पुत्र अमरेश कुमार, योगी राय के पुत्र गिरधारी कुमार तथा शिवदानी राय के पुत्र उपन राय को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक सभी व्यक्ति पार्टी करने के लिए शराब के साथ वहां एकत्रित हुए थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा. मामले को लेकर पीटीसी भोला प्रसाद के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 82/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार सभी व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version