13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने जकड़पुरा एवं चंदनपुरा गांव में छापेमारी कर दो अलग-अलग मामले में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढा. स्थानीय पुलिस ने जकड़पुरा एवं चंदनपुरा गांव में छापेमारी कर दो अलग-अलग मामले में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने जकड़पुरा नया टोला गांव से इस गांव के रहने वाले परमेश्वर साहू के पुत्र वारंटी पप्पू साव उर्फ संजय साव को गिरफ्तार किया है. इधर, पुलिस ने चंदनपुरा गांव से किसी गांव के रहने वाले राम नंदन प्रसाद गुप्ता के पुत्र वारंटी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिवाद के मामले में दोनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. मंगलवार को दोनों वारंटी को कोर्ट में पेश किया गया.

शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में औरे चौक के निकट शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को गुप्त सूचना के आधार पर पीसी अरविंद कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि औरे चौक के निकट से चंपानगर गांव निवासी पोचू रजक के पुत्र कटीबन रजक एवं बेलदरिया गांव निवासी बद्री चौहान के पुत्र शुकर चौहान दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है.

समकालीन अभियान के तहत 11 वारंटी गिरफ्तार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को मेदनीचौकी पुलिस ने समकालीन अभियान चला कर पोषक क्षेत्र में कुल 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने सभी वारंटी के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार की रात समकालीन अभियान के तहत सघन छापेमारी किया गया, जिसमें कुल 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार

चानन. स्थानीय थाना के वारंटियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी गोपालपुर, मननपुर, भलुई, चुरामनबीघा गांव थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद की देखरेख में अभियान चलाया गया, जिसमें चुरामनबीघा गांव निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र पंकज यादव को गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार द्वारा बीती रात वारंटियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया गया, जिसमें बृंदावन गांव से दो वारंटियों को पकड़ा गया. शंभु पासवान एवं श्रवण पासवान दोनों मारपीट के मामले मे वारंटी था, जिसे गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें