टाउन व हलसी थाना में बदले गये थानाध्यक्ष

जिला पुलिस कप्तान अजय कुमार ने जिले के दो थाना टाउन व हलसी में थानाध्यक्ष को बदलते हुए नये थानाध्यक्ष को कमान सौंपी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:46 PM

लखीसराय. जिला पुलिस कप्तान अजय कुमार ने जिले के दो थाना टाउन व हलसी में थानाध्यक्ष को बदलते हुए नये थानाध्यक्ष को कमान सौंपी है. जहां उन्होंने अपने जिलादेश 1175 के तहत पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार को टाउन थाना से हटाकर पुलिस केंद्र स्थानांतरण करते हुए टाउन थाना में पुलिस केंद्र में मौजूद पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सहनी को टाउन थानाध्यक्ष बनाया है. वहीं अपने जिलादेश संख्या 1176 के तहत पुलिस निरीक्षक सह हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी को भी पुलिस केंद्र स्थानांतरित करते हुए उनकी जगह पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार को हलसी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि दोनों आदेश विगत महीने 10 नवंबर को ही जारी किया गया था, लेकिन पैक्स चुनाव को लेकर इसे रविवार की देर शाम जारी किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी के द्वारा पूर्व में थानाध्यक्ष पद से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था. वहीं अमित कुमार को विभागीय कार्यवाही चलने की वजह से नियमानुसार थानाध्यक्ष पर से हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version