दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट कांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
मंगलवार को पुलिस ने दोनों बाइक सवारों की सीसीटीवी फुटेज की जारी
लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा व नदियामा के बीच दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या में मुंह पर गमछा बांधे अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दाल व्यवसायी के मुंशी से पांच लाख 37 हजार रुपये लूट लिये थे. जिसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. हालांकि पुलिस घटना की जानकारी मिलने के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी थी. वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को जारी किया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में आवेदन नहीं मिलने की वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. यहां बता दें कि शहर के पचना रोड निवासी दाल व्यवसायी ओम प्रकाश साह के मुंशी सह कवैया रोड निवासी रामानंद साव के पुत्र अरुण साव एवं रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे निवासी दुर्गा साव के पुत्र विनोद साव सोमवार को शेखपुरा से तगादा कर पांच लाख 37 हजार रुपये लेकर वापस लखीसराय लौट रहा था. लौटने के क्रम मे रामगढ़ थाना क्षेत्र मे सिसमा और नदियामा के बीच दो बिना नंबर के बाइक से पांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टा दिखा कर रुपयों को छीन लिया गया और फरार हो गये. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिलने की वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है