Loading election data...

मतगणना को लेकर चेक पोस्ट पर तैनात किया गया पुलिस बल

मुंगेर में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिले में तैनात चेक पोस्ट पर सोमवार को सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:25 PM

लखीसराय. मुंगेर में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिले में तैनात चेक पोस्ट पर सोमवार को सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहनों की सघन चेकिंग भी की गयी. जबकि मुंगेर की ओर जाने वाली जिला सीमा के चेक पोस्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है. मतगणना को लेकर तैनात पुलिस को विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं सभी संबंधित थानाध्यक्षों को चेक पोस्ट का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया.

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक पर लोकसभा चुनाव में आज मतगणना को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने एवं मतगणना के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. जिसको लेकर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह, एसआई सत्यनारायण सिंह, एसएन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सब के जवानों के द्वारा क्षेत्र के कई गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मतगणना के दौरान एवं मतगणना के बाद क्षेत्र पर प्रशासन के द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर थोड़ी भी गलत हरकत की जाती है तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी, एक भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. असामाजिक तत्वों पर सख्त निगाहें बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version