पुलिस ने छात्राओं को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी

साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:36 PM

सूर्यगढ़ा. साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसे लेकर मंगलवार को सूर्यगढ़ा के प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल में पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डीएसपी सुचित्रा कुमारी, साइबर क्राइम इंस्पेक्टर रणवीर कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में साइबर कानून की जानकारी साइबर क्रिमिनल्स एवं उनकी ठगी के बारे में बताया गया तथा इसकी रोकथाम के बारे में बताया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधान संजय कुमार सिंह ने की. जबकि मंच संचालन प्रेमरंजन कुमार ने किया. मौके पर फौजिया सुल्ताना, नेहा, अजय कुमार महतो, शिशिर जी, अनिल कुमार, राजीव रंजन उपस्थित रहे. साइबर विशेषज्ञों ने बच्चों और स्टाफ सदस्यों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने, ऑनलाइन सामान खरीदने या बेचने की सूरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना और साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया जा रहा है.

लोगों सें की अपील

टीम के द्वारा आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा गया कि फर्जी फोन कॉल, एसएमएस पर नौकरी, लाटरी का झांसा देना, आनलाइन फार्म या कुरियर प्राप्त करने से संबंधित कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जानी चाहिए. सस्ता लोन, शादी का झांसा, मोबाइल टावर लगवाने वाले विज्ञापन पर या अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने के बारे में सजग किया गया. व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आये संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version