पैक्स अध्यक्ष पुत्र की हत्या मामले में पुलिस कर रही पूछताछ

स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव स्थित रेलवे लाइन के पास बहियार में रविवार को देर शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:52 PM

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव स्थित रेलवे लाइन के पास बहियार में रविवार को देर शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गयी थी. मृतक इटौन गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय का पुत्र रामनाथ पटेल था. जिसका एक भाई धनंजय पटेल जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष भी है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर रखा है. वहीं कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि मामले में सोमवार की देर शाम तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिये जाने से प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. रविवार की रात एसडीपीओ शिवम कुमार भी स्वयं मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी. इधर, ग्रामीणों की बीच चर्चा है कि शराब की वजह से घटना घटित हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक रामनाथ पटेल नशा मुक्ति केंद्र में भी चार महीने रहकर आ चुका था. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस लॉ एन आर्डर को लेकर पूरी तरह सतर्क है. गांव में पुलिस बल तैनात है. शव का पोस्टमार्टम कराकर भेसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं घटना को लेकर परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने का इंतजार किया जा रहा है. कुछ लोगों से मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version