पुलिस दल पर हमला करने मामले के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पुलिस दल पर हमला करने मामले के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव में पुलिस दल पर हमला करने के मामले में इसी गांव के रहने वाले स्व. सुखदेव यादव के पुत्र आरोपी सिकंदर यादव के घर ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया. थानाध्यक्ष ने बताया की 18 जनवरी 2025 को पुलिस सूचना के आधार पर शराब तस्कर की खोज में जब मंझियावां बहियार पहुंची तो पूर्व से घात लगाए शराब तस्कर ने लाठी डंडा, टेंगारी ईट पत्थर से पुलिस दल पर हमला कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 07/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज है. उक्त मामले में कल 10 लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें सात आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले के आरोपी चंपानगर निवासी सिकंदर यादव उसके पुत्र प्रहलाद यादव एवं विलास यादव के पुत्र भूषण यादव फरार चल रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही है. शनिवार को पुलिस ने ढोल बजाकर सिकंदर यादव के घर इश्तिहार चिपकाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है