खेमतरनी स्थान व पवई गांव में हत्यारोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान एवं पवई गांव में हत्यारोपी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया.
पवई गांव में हत्या के मामले में फरार चल रही सैदपुरा पंचायत की मुखिया सुप्रीता कुमारी के घर चिपकाया गया इश्तिहार
सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान एवं पवई गांव में हत्यारोपी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया तथा उन्हें अविलंब न्यायालय में हाजिर होने की चेतावनी दी गयी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक नवंबर 2024 की शाम कुछ लोग एकजुट होकर इसी गांव के रहने वाले सिंघेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र रविराज की पीट कर हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतक के भाई ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 304/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में इसी गांव के रहने वाले गुहन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव सहित 15 लोग नामजद हैं. पुलिस के मुताबिक उपेंद्र यादव सहित कुल 13 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. माननीय न्यायालय के आदेश पर बुधवार को उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया. इसके बाद भी अगर भी हाजिर नहीं हुई तो पुलिस द्वारा उनके घर कुर्की जब्ती किया जायेगा.सैदपुरा पंचायत की मुखिया के घर भी चिपकाया गया इश्तेहार
इधर, सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा पिपरिया प्रखंड के पवई गांव में हत्या के मामले एक मामले में इसी गांव की रहने वाली सैदपुरा पंचायत की मुखिया सुप्रीता कुमारी के घर के घर इश्तेहार चिपकाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 की देर शाम पवई गांव में इसी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी रंजू कुमारी के द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 338/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें सैदपुरा पंचायत की मुखिया सुप्रीता कुमारी, उनके पति पंकज कुमार, दो देवर मुन्ना कुमार व गौतम कुमार को नामजद किया गया है. हत्या मामले के आरोपी फरार चल रहे हैं. बुधवार को पुलिस द्वारा उनके घर इश्तिहार चिपकाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है