11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच लखीसराय के होटल में मिली मॉडिफाइड राइफल और 33 जिंदा कारतूस, एक लापता लड़की भी बरामद

लोकसभा चुनाव के बीच लखीसराय के विभिन्न होटलों में पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान 14 लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं एक होटल से मॉडिफाइड राइफल और 33 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके अलावा अपने घर से लापता एक लड़की को भी पुलिस न बरामद किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर लखीसराय जिला पुलिस की टीम ने एकीकृत अभियान के तहत शहर के कवैया और नगर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी की. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर चौक स्थित होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक मॉडिफाइड राइफल के साथ 33 जिंदा कारतूस और 08 खोखा भी बरामद हुआ. इस मामले में होटल मालिक प्रेम सागर चौधरी और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अंगरक्षक मुंगेर जिले के धरहरा के लड़ैया टांड़ निवासी संजीत कुमार संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है.

14 लोगों को हिरासत में लिया गया

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान 14 लोगों को हिरासत लिया गया है. इसमें 12 लोगों को पूछताछ के लिए एसडीओ के यहां भेजा गया है. जबकि एक व्यक्ति अवधेश यादव पर शेखपुरा थाना में हत्या का मामला दर्ज है. वहीं नवादा के पकड़ीवरमा एससी-एसटी थाना में वकील कुमार उर्फ बौआ पर प्राथमिकी दर्ज है. दोनों को संबंधित थाना की पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष अमित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश प्रेम सागर चौधरी का हथियार कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रेम सागर चौधरी के राइफल का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है. चुनाव में हथियार लेकर घूमने के कारण को लेकर भी पता किया जा रहा है.

होटल से एक लड़की को भी किया गया बरामद

होटल बुद्धा से पुलिस ने एक लड़की को भी बरामद किया है. जिसके बाद में उसके परिजनों ने शुक्रवार को घर से लापता होने की बात कहते हुए मेदनीचौकी थाना में शिकायत की थी. हालांकि मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील सहनी के अनुसार लड़की के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की थी. लड़की को टाउन थाना की पुलिस के द्वारा परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया.

बोले एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर समेकित अभियान के तहत टाउन व कवैया थाना क्षेत्र के सात होटलों में छापेमारी की गयी. जिसमें होटल बुद्धा से एक मोडिफाई राइफल बरामद किया गया. जिसे क्यों मॉडिफाई किया गया. इस संबंध में कोई जानकारी देने में लोग असफल रहे. वहीं आठ खोखा बरामद किया गया, लेकिन उसका इस्तेमाल कहां हुआ, इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी. वहीं कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद भी बरामद किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले में कुल दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि होटल से बिना रजिस्टर में नाम दर्ज कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें दो लोगों पर शेखपुरा व पकड़ीवरमा में आपराधिक मामला दर्ज होने की वजह से वहां की पुलिस को सौंप दिया गया है. जबकि 12 लोगों पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी सदस्य नवादा जिला के हैं. वे यहां किस लिये आये थे. इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: औरंगाबाद के जंगली इलाके से अधजला शव बरामद, लोगों में भय का माहौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें