Loading election data...

बूचड़खाना में पुलिस की छापेमारी, मवेशी के 14 पीस खाल बरामद

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मौलानगर में संचालित बूचड़खाने में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 14 पीस मवेशी के खाल बरामद किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:57 PM
an image

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाने की पुलिस ने सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी थाना की पुलिस के सहयोग से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मौलानगर में संचालित बूचड़खाने में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 14 पीस मवेशी के खाल बरामद किये हैं. घटना के बाद उक्त इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस यहां सोमवार को सारा दिन गश्त करती रही.

क्या है मामला

दरअसल सूर्यगढ़ा प्रखंड की सीमा से सटे बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के सलहा बिंद टोली गांव के नारायण यादव के पुत्र पशुपालक सीताराम यादव की भैंस दो दिन पूर्व शनिवार को चोरी हो गयी थी. पशुपालक अपनी चोरी हुई भैंस को ढूंढते हुए मौलानगर गांव स्थित बूचड़खाने पहुंचा. जहां उसने बूचड़खाने में अपनी भैंस की खाल को पहचान लिया. वहीं बूचड़खाना से जुड़े लोगों ने पशुपालक को डरा धमकाकर कर भगा दिया. पशुपालक ने मामले की जानकारी माणिकपुर पुलिस को दी. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में माणिकपुर के अलावा सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. छानबीन के क्रम में मौलानगर गांव के मरहूम कलाम के पुत्र सहुर कुरैशी के घर से 14 पीस मवेशी के खाल पुलिस ने बरामद किये, जिसे जब्त कर पुलिस माणिकपुर थाना ले आयी. लखीसराय से एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू की गयी. सूचना के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मौला नगर गांव पहुंचे और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

अवैध तरीके से चलता है बूचड़खाना

स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत थी कि यहां पुलिस की मिलीभगत से अवैध तरीके से बूचड़खाना चलाया जा रहा है. कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन मामले में कारवाई नहीं हुई. इधर, मामले को लेकर माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि आरोपी पक्ष से बूचड़खाना चलाने का लाइसेंस मांगा गया है. सोमवार की शाम पांच बजे तक आरोपी पक्ष पुलिस के समक्ष लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

पशु हत्या एवं तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पुलिस की अकर्मण्यता के विरोध में बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता उग्र हो गये. बजरंग दल के कार्यकर्ता सूर्यगढ़ा बाजार शहीद द्वार के पास एनएच 80 को लगभग 20 मिनट तक जाम किया. कार्यकर्ता 24 घंटे के भीतर मामले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में सूर्यगढ़ा थाना के अपर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं मेदनी चौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस सूर्यगढ़ा शहीद द्वार के समय पहुंची और जाम कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम को हटाने में सफलता पायी. पुलिस ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

मामले को लेकर शाम्हो थाना क्षेत्र की सलहा बिंदटोली निवासी पशुपालक सीताराम यादव के आवेदन पर माणिकपुर थाने में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले पर नजर रख रही है. एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की छानबीन शुरू की गयी है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

अशोक कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version