पुलिस ने पांच बाइक की बरामद, एक गिरफ्तार

एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ वाहन चोरी मामले को लेकर छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:04 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के निर्देश पर एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ वाहन चोरी मामले को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत औरे के बेलदरिया, चंपानगर एवं रामगढ़ चौक में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें महादलित टोला चंपानगर निवासी हालो मांझी के पुत्र अजय मांझी के घर से टीवीएस अपाचे बाइक गाड़ी संख्या बीआर 53 एफ 3858 बरामद किया गया. इस नंबर को चेक करने के उपरांत यह नंबर हीरो होंडा बाइक के नाम से पंजीकृत पाया गया. इसके उपरांत बाइक के साथ हालो के पुत्र अजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. बेलदरिया एवं औरे गांव के निकट से तीन लावारिस बाइक एवं रामगढ़ चौक से एक लावारिस बाइक बरामद किया गया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष श्री पंडित ने बताया कि उक्त लावारिस बाइक के नंबर की जांच करने के उपरांत पाया गया की एक अपाचे गाड़ी का नंबर लखीसराय का एवं दो मोटरसाइकिल नालंदा जिले का तथा एक हीरो होंडा गाड़ी शेखपुरा जिले के चेवाड़ा का बताया रहा है. इन सभी वाहन मालिक से संपर्क की जा रही है. जल्द ही सभी मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version