पान की गुमटी से पुलिस ने किया शराब बरामद

पान की गुमटी से पुलिस ने किया शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 7:03 PM

लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना की पुलिस ने शनिवार की रात चेतन टोला खुटहा स्थित एक पान की गुमटी में छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड के लगभग 15 लीटर शराब को बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया की पान की गुमटी में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर बड़हिया थाना में पदस्थापित पदाधिकार पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी के नेतृत्व में स्व. शिबू सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह उर्फ बेचन सिंह के पान की गुमटी में छापेमारी कर रॉयल स्टेज की नौ बोतल, रॉयल प्लस के चार बोतल, ओल्ड मंक की दस बोतल तथा ऐट पीएम की चौदह बोतल में बंद कुल 15 लीटर विदेशी शराब बरामद किये गये हैं. इस दौरान गुमटी संचालक फरार होने में कामयाब रहा. वहीं संबंधित व्यक्ति पर बड़हिया थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत शराब बंदी कानून को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version