पुलिस ने नाबालिग अपहृता को किया बरामद
जिले के चानन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के महज चार घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को बरामद कर लिया है.
सूर्यगढ़ा/चानन. जिले के चानन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के महज चार घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण मामले में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मामले में पुलिस ने भंडार गांव के स्व उपेंद्र मंडल के पुत्र अविनाश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को रामपुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को अपहृता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के उपरांत उसे माता-पिता को सौंप दिया गया. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए भेजा है.
क्या है मामला
भंडार गांव 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण को लेकर उसके पिता द्वारा 15 जुलाई 2024 को चानन थाना में कांड संख्या 70/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें अविनाश कुमार मंडल के द्वारा इसी गांव के भाषो मंडल के पुत्र रंजन मंडल, उमा मंडल के पुत्र गोल्टेन मंडल, स्व. उपेंद्र मंडल के पुत्र मुन्ना मंडल, प्रवीण मंडल, यशवंत कुमार मंडल, स्व उपेंद्र मंडल की पत्नी कारी देवी, स्व. उपेंद्र मंडल की पुत्री रोशनी कुमारी आदि को मामले में नामजद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है