लापता भाई-बहन को पुलिस ने 24 घंटे बाद किया बरामद

आनंदपुर गांव से शुक्रवार की पूर्वाहन करीब 11 एसबीएम चिमनी भट्ठा में काम करने वाले मजदूर के दो बच्चे अचानक लापता हो गये. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर 24 घंटे बाद सूर्यगढ़ा पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:31 PM

आनंदपुर गांव स्थित एसबीएम चिमनी भट्टा से मजदूर के दो बच्चे हो गये थे लापता सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव से शुक्रवार की पूर्वाहन करीब 11 एसबीएम चिमनी भट्ठा में काम करने वाले मजदूर के दो बच्चे अचानक लापता हो गये. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर 24 घंटे बाद सूर्यगढ़ा पुलिस ने शनिवार की पूर्वाह्न 11:30 बजे मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव से बरामद कर लिया. सत्यापन के बाद दोनों बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मिर्जापुर बरधे गांव के रहने वाले भोला मांझी एवं उनकी पत्नी चंपा देवी पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा पंचायत अंतर्गत आनंदपुर गांव में एसबीएम चिमनी भट्ठा में काम करते हैं. मजदूर का पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार एवं उसके तीन वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 11बजे अचानक गायब हो गये. कन्हैया कुमार अपनी बहन को साथ लेकर कुरकुरे खरीदने दुकान गया था. काफी देर तक नहीं लौटने पर दोनों बच्चों को उनके माता-पिता खोजबीन करने लगे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. शुक्रवार की शाम 112 पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. शनिवार की पूर्वाहन जब दोनों बच्चों के माता-पिता सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने आये तो इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मुस्तफापुर गांव में दो बच्चे भटक रहे हैं. सूर्यगढ़ा थाना की गश्ती पुलिस बच्चों के माता-पिता को लेकर मुस्तफापुर गांव पहुंची और वहां से दोनों बच्चों को सकुशल सूर्यगढ़ा थाना लाया गया तथा उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. मौके पर एसआई मोहम्मद आलम, संध्या कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version