लापता किशोर को पुलिस ने किया बरामद
बंशीपुर से लापता 13 वर्षीय किशोर को मेदनीचौकी पुलिस ने बेगूसराय से अनुसंधान करते हुए बरामद कर लिया है.
मेदनीचौकी. बंशीपुर से लापता 13 वर्षीय किशोर को मेदनीचौकी पुलिस ने बेगूसराय से अनुसंधान करते हुए बरामद कर लिया है. वो बंशीपुर वार्ड सात के निवासी अमित कुमार झा के पुत्र अरमान कुमार है, जो छह नवंबर से मेदनीचौकी बाजार से लापता हो गया था. परिजनों ने मेदनीचौकी थाना में लापता होने की सूचना दी थी. तब से पुलिस खोजबीन कर रही थी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार बालक के बरामद होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बरामद बालक को कोर्ट में बयान दिलवाने के लिए लखीसराय भेजा है.
आरपीएफ किऊल ने नाबालिग लड़के को किया बरामद
लखीसराय. किऊल स्टेशन पर शनिवार को एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को लावारिस हालत में घूमते हुए पाया गया, जिसे रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल पर लाकर सुरक्षित रखा गया. पूछताछ में लड़के ने अपना नाम अभय तिवारी, पिता राजेश तिवारी ग्राम महेचा वार्ड नंबर 14 थाना चेनारी जिला रोहतास बताया. उसने बताया कि वह कक्षा 12वीं का छात्र है और घर में मां डांटी तो वह घर से भाग गया. 15 नवंबर 2024 को सासाराम से आरा आया एवं वहां से आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को किसी ट्रेन से कोलकाता जा रहा था. इसी दौरान किऊल स्टेशन पर उतर गया, जिसके बाद आरपीएफ किऊल मुझे पकड़ के किऊल आरपीएफ थाना में लाया व परिजन को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है