पुलिस ने चोरी व मिसिंग के बरामद 20 मोबाइल किये वापस
मुस्कान अभियान के तहत बुधवार को एसपी अजय कुमार द्वारा मिसिंग या चोरी के बरामद 20 मोबाइल उनके मालिक को सुपुर्द कर चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाया गया.
लखीसराय. राज्य पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत बुधवार को एसपी अजय कुमार द्वारा मिसिंग या चोरी के बरामद 20 मोबाइल उनके मालिक को सुपुर्द कर चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाया गया. अपने कार्यालय कक्ष में लोगों को मोबाइल वापस करने के बाद एसपी ने इस संबंध में कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय, द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थानों के अंतर्गत दर्ज सनहा के आलोक में जिला आसूचना इकाई, लखीसराय के द्वारा चोरी या गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उसके वास्तविक धारक को वापस किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा बरामद हुए चार लाख, 61 हजार, 378 रुपये से अधिक के 20 मोबाइल लोगों को वापस लौटाये गये. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मुस्कान अभियान के तहत प्राप्त लिस्ट के मोबाइल को खोज कर वापस लौटाना है. इसी अभियान के तहत दीपावली के मौके पर उनका खोया मोबाइल वापस दे रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आया है. बताते चले कि पूर्व में भी एसपी द्वारा आमजन एवं पुलिस के बीच के विशवास को कायम रखते हुए कुल 120 से अधिक मोबाइल की पुलिस द्वारा बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को वापस किया गया है. एसपी ने बताया कि इस अभियान से चोरी या गुम हुए मोबाइल का साइबर अपराधियों आरोपियों, संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा मोबाइल उपयोग किये जाने की संभावनाओं में भी कमी आना तय है. डीआइयू टीम ने वापस लौटने वाले लोगों के संबंध में बताया कि इसमें कवैया थाना क्षेत्र का नौ व्यक्ति समीर कुमार, मनीष कुमार, तरवीन कुमार, प्रमोद कुमार, प्रियशंकर कुमार, कुंदन कुमार, बबीता कुमारी, राजेश कुमार और अजीत कुमार शामिल है. लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के पांच व्यक्ति सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, अंकित कुमार और रंजीत कुमार शामिल है. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्वेता कुमारी एवं गुड्डू कुमार, तेतरहाट थाना क्षेत्र के राजीव कुमार, बन्नू बगीचा थाना के किशोरी यादव, पीरीबाजार के मोहम्मद वादी खलीफा एवं चानन थाना क्षेत्र के संजय कुमार शामिल है. इस सूची में पुलिस का जवान, पत्रकार का परिजन, छात्र, व्यवसायी सभी शामिल हैं. जो पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते दिख रहे थे. इस दौरान एएसपी अभियान मोतीलाल, एसडीपीओ शिवम कुमार डीआइयू टीम भी मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है