मवेशी लोड पिकअप को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार
मवेशी लोड पिकअप को जब्त करने के बाद चालक द्वारा गाड़ी लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
सूर्यगढ़ा. मवेशी लोड पिकअप को जब्त करने के बाद चालक द्वारा गाड़ी लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि थोड़ी देर बाद ही खोजबीन के उपरांत पुलिस में मवेशी लोड पिकअप को लावारिस अवस्था में मौला नगर मस्जिद के समीप से बरामद कर लिया. उक्त पिकअप पर तीन मवेशी लोड थी. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि एसआई रामबाबू राय के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस ने मंगलवार की रात गस्ती के दौरान पार्वती पेट्रोल पंप सूर्यगढ़ा के समीप मवेशी लोड पिकअप को जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने के बाद पुलिस ने गाड़ी को पेट्रोल पंप के समीप खड़ी कर गाड़ी की चाबी ले लिया. थोड़ी देर बाद गाड़ी का चालक पुलिस को चकमा देकर गाड़ी लेकर फरार हो गया. जब पुलिस को मामले की भनक हुई तो गाड़ी की खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के बाद मवेशी लोड पिकअप माणिकपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर गांव मस्जिद के समीप लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. चालक यहां गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. पुलिस मवेशी रोड पिकअप को जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना ले आयी. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है