ट्रक से कुल 42 मवेशियों को किया बरामद
रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में महसौरा मोड़ के निकट से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक के अपर थानाध्यक्ष मनन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को रोकना चाहा तो वाहन चालक के द्वारा वाहन लेकर भागने की कोशिश की गयी, लेकिन प्रशासन के द्वारा तुरंत उसको अपने कब्जे ले लिया गया. जिसकी जांच के उपरांत ट्रक में अमानवीय ढंग से लोग 22 भैंस एवं 20 पाड़ा मिलाकर कुल 42 मवेशी को बरामद किया गया. जिसे तिरपाल से ढक कर ले जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवर सहित दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पशु तस्करी मामले में वाहन ट्रक गाड़ी संख्या बी 50 जीए 8820 को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है