सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक बगीचा से पुलिस ने रविवार की पूर्वाहन लावारिस अवस्था में दो ट्रैक्टरों को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक दोनों ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. जिसे लेकर सूचना के आधार पुलिस द्वारा नंदपुर गांव में एक बगीचा से लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि इनमें से एक बिना नंबर की जॉन डीयर कंपनी की हरे रंग के ट्रैक्टर 18 दिसंबर की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव से चोरी हुआ था. 20 दिसंबर को मामले को लेकर चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी पाजो महतो के पुत्र रंजीत कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस ट्रैक्टर की खोजबीन कर रही थी. जबकि स्वराज कंपनी का दूसरा ट्रैक्टर सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय के सीमावर्ती बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था. दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है