पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
हलसी. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध बालू तस्करी को लेकर अभियान चलाकर मोहद्दीनगर शिव मंदिर के समीप से अवैध बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अपर थाना अध्यक्ष रंजीत रंजन एवं पुलिस बल के सहयोग से मंगलवार के सुबह अवैध बालू खनन एवं बालू माफिया के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जिस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन एवं गश्ती दल के भ्रमण के दौरान हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर शिव मंदिर के समीप बालू लदे ट्रैक्टर पर पुलिस की नजर पड़ी. ऐसे में पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से भाग निकला. इसके बाद पुलिस की ओर से जांच के क्रम में दोनों ट्रैक्टर पर लदा बालू अवैध पाया गया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले पहुंचाया गया. इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष की ओर से खनन विभाग को दे दी गयी. वहीं अवैध बालू ढुलाई को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है