हलसी. लोकसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व सोमवार को हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंदी, प्रेमडीहा, तरहारी एवं हलसी क्षेत्र का भ्रमण किया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में पीएसआई सूरज कुमार, एएसआई पिंटू कुमार, एसआई सचिघर प्रसाद सिंह, एसएसवी जवान समेत शामिल थे. फ्लैग मार्च के जरिये क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया. विदित हो टीम मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. मतगणना के दौरान क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनी रहे. इसको लेकर या फ्लैग मार्च निकाला गया. मतगणना के रिजल्ट को लेकर क्षेत्र में किसी तरह की और शांति न फैले इसके लिए पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिये लोगों को शांति का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी महापर्व का अंतिम दौर चल रहा है. सारे प्रत्याशी का भविष्य ईवीएम में कैद है.
पुलिस ने थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार चार जून को होनी है. देश में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर सियासी पारा गरम है. मंगलवार की सुबह से होने वाली मतगणना को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोमवार को सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर, पटेलपुर, कटेहर, जगदीशपुर, जकड़पुरा एवं निस्ता गांव के अलावे एनएच 80 पर रामपुर से नंदपुर तक वह थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में धारा 144 लागू है. शरारती गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोमवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. उन्होंने लोगों को मतगणना के दौरान या चुनाव परिणाम प्रकाशित होने के उपरांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा किसी तरह का हो हंगामा नहीं करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है