थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
बड़हिया. पेट्रोलियम पाइपलाइन की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस टीम को मंगलवार को प्रखड़ के डुमरी पंचायत डुमरी पारणपर पर स्थित इंडिया ऑयल के स्क्रैपर रिसीवर स्टेशन परिसर में आईओसी द्वारा समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बड़हिया थाना के थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आईओसी बरौनी के एसजीसी एके वर्मा ने की. जबकि संचालन ओएम प्रभात चौधरी ने किया. मौके पर बड़हिया थानाध्यक्ष ने कहा कहीं भी किसी तरह की कोई घटना हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. ताकि सही समय पर पुलिस कार्रवाई कर सके. हम लोगों के साथ आप लोगों की भी जिम्मेवारी है कि पुलिस को तत्काल सूचना दें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एके वर्मा ने कहा कि हल्दिया से बरौनी तक पांच सौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि 28 मई 2024 को गंगासराय में पाइप लाइन में छेद कर छह बदमाशों ने तेल की चोरी कर लिया था. जिसका मामला बड़हिया थाना में दर्ज किया गया था. मामले में बड़हिया पुलिस ने केस का उद्भेदन कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं टीम के जवानों को आईओसी द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर बड़हिया थाना के एसआई विद्यानंद, लखीसराय जिला टेक्निकल टीम के एसआई चितरंजन कुमार, अनामिका कुमारी, जवान विभूति कुमार, पंकज कुमार एवं तिलो साहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है