11 मई को मतदान दलों को आरलाल कॉलेज में देना है योगदान: बीडीओ

11 मई को मतदान दलों को आरलाल कॉलेज में देना है योगदान: बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:50 PM

पिपरिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रखंड स्तरीय विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों की एक बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन के लिए आवश्यक वाहन की उपलब्धता वाहन कोषांग को उपलब्ध कराना, निर्वाचन की तिथि के दो दिन पूर्व मतदान दलों का आरलाल कॉलेज लखीसराय में योगदान कराने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करना एवं मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व ईवीएम डिस्पैच में दिये गये कार्य को जवाबदेह पूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. बता दें कि पिपरिया प्रखंड मुंगेर लोकसभा व 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां आगामी 13 मई को चुनाव होना है. जिसके लिए पिपरिया प्रखंड के कर्मियों को भी मतदान दल के डिस्पैच में प्रतिनियुक्त किया गया है. 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर आरलाल कॉलेज लखीसराय को बनाया गया है. बता दें कि पिपरिया प्रखंड में कुल 33 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ पिपरिया के द्वारा पूर्व में ही सर्वे करा लिया गया था. पंचायतवार उपलब्ध वाहनों को आरलाल कॉलेज लखीसराय में बने वाहन पार्किंग स्थल पर भिजवाने के लिए वाहन मालिकों को सूचना भेज दिया गया है. प्रखंड स्तर पर गठित वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा संबंधित वाहन मालिक से संपर्क कर वाहन जमा करने की कार्रवाई की जा रही है. अपेक्षित संख्या में वाहन की उपलब्धता एवं आरलाल कॉलेज में बने वाहन पार्किंग स्थल पर जमा करने के लिए पिपरिया थाना एवं सूर्यगढ़ा थाना से अपेक्षित सहयोग लिया गया. मतदान की तिथि 13 मई से पूर्व शेष बचे हुए कार्य दिवस में ही बचे हुए निर्वाचन से संबंधित कार्य को करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सीओ प्रवीण अनुरंजन, लिपिक अशोक कुमार तिवारी, लिपिक कृष्णा कुमार गौर, पंचायत सचिव सत्यानंद निराला, प्रखंड समन्वयक अभिनव, ग्रामीण आवास सहायक राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक विकास कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version