मतदान कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया जा रहा प्रशिक्षण
मतदान कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया जा रहा प्रशिक्षण
लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान कर्मियों की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्य दो शिफ्ट में दिया जा रहा है. पहले शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे एवं दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वर्तमान में पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी थ्री मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दी जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण को लेकर जायजा लिया जा रहा है. प्रशिक्षण में भी वीवीपैट एवं ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. वहीं पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के दौरान वोटर कार्ड के अलावे अन्य पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी गयी है. मतदान के दौरान वीवीपैट एवं ईवीएम की में खराबी आने पर सेक्टर जोन से तुरंत उपलब्ध कराने का भी जानकारी दी गयी है. इसके अलावे प्रशिक्षण में मतदाताओं को कतारबद्ध खड़ा होने तक मतदान करने की बात कही गयी है. मतदान के दौरान मतदान पर्ची से पहचान पत्र मिलाने को लेकर भी जानकारी दी गयी. वहीं मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना देने की बात कही गयी. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी जा रही है. प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-वन, पी-टू, पी-थ्री का अलग-अलग बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है