मतदान कर्मियों ने दो विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर दिया योगदान
मतदान कर्मियों ने दो विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर दिया योगदान
लखीसराय. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के द्वारा शनिवार को अपना योगदान दिया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों द्वारा दालपट्टी स्थित आरलाल कॉलेज एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में अपना योगदान दिया है. योगदान दे चुके सभी सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम छोड़ कर अन्य मतदान सामाग्री उपलब्ध कराया गया है. वहीं सभी पीठासीन पदाधिकारी को रविवार को ईवीएम उपलब्ध कराया जायेगा. शनिवार को ईवीएम डिस्पैच सेंटर आरलाल कॉलेज एवं गांधी मैदान के खेल भवन में सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री ने अपना-अपना योगदान दिया है. रविवार की शाम तक सभी मतदान कर्मी आवंटित मतदान केंद्र पर पहुंच जाना है. सात सौ वाहन से पोलिंग पार्टी रविवार को सभी आवंटित मतदान केंद्र के लिए रवाना होना है. दूसरी और सभी सुरक्षा कर्मी भी रविवार को ही अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्र पर अपना योगदान देंगे. इसके लिए पूर्व से सुरक्षा कर्मी को आवंटित मतदान केंद्र की सूची तैयार कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है