मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर मिलेगा भोजन
मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर मिलेगा भोजन
पिपरिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मुंगेर लोकसभा पिपरिया प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या एक से लेकर 33 तक के लिए मतदान की तिथि एवं मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व के लिए मतदान दल को चाय, नाश्ता खाना बना कर खिलाने के लिए अगल-बगल के विद्यालय के रसोइयों का टैगिंग कर दिया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पिपरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि निर्वाचन रेट पर सभी मतदान कर्मियों को उक्त सामग्री मुहैया कराने हेतु पुख्ता प्रबंध कर दिया गया है. प्रखंड में किसी भी मतदान दल को खाने-पीने में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए रसोइया की टैगिंग कर रसोईया एवं प्रधानाध्यापक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. मतदान की तिथि से पहले एक बार सभी रसोईया को प्रशिक्षण भी करा दिया जायेगा. पिपरिया प्रखंड में दो मतदान केंद्र ऐसे हैं जो गैर विद्यालय भवन में अवस्थित है. वैसे मतदान केंद्र के लिए भी अगल-बगल के विद्यालय के रसोईया को टैग कर दिया गया है. गैर विद्यालय भवन में अवस्थित मतदान केंद्र के अलावा उच्च विद्यालय में अवस्थित मतदान केंद्र में भी रसोइया का टैगिंग किया गया है. गैर विद्यालय भवन में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 13 राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम कार्यालय मुड़वारिया एवं मतदान केंद्र संख्या 16 पंचायत भवन मोहनपुर है. इसी तरह दो उच्च विद्यालय अर्थात उच्च विद्यालय वलीपुर एवं उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर में भी बगल के विद्यालयों से रसोईया का टैगिंग कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है